फ़ारूक़ आज़म की शहादत

फ़ारूक़ आज़म की शहादत – Farooq e Azam Ki Shahadat

हज़रत उमर फ़ारूक़ (रज़ियल्लाहु अन्हु) ने एक रात ख़्वाब में देखा कि एक लाल मुर्गे ने उनके शरीर पर दो-तीन बार चोंच मारी है। उन्होंने इस ख़्वाब का ज़िक्र अपने जुमे के ख़ुत्बे में किया: इस ख़्वाब की ताबीर यह थी कि कोई काफ़िर उमर को शहीद कर देगा। इसलिए, इस ख़्वाब की ताबीर जुमा को की गई और बुध को सुबह की नमाज़ में उन्हें ज़ख्मी कर दिया गया। उनकी आदत थी कि नमाज़ शुरू करने से पहले वो सफ़ों को सीधा करते और जब सफ़ें सीधी हो जातीं, तो अल्लाहु अकबर! कहकर नीयत करते। बुध को, जब उन्होंने सफ़ों को सीधा करने के बाद नीयत की, तो फ़िरोज़ नाम के एक आतिश परस्त मुशरिक ग़ुलाम ने उन्हें दोधारी चाकू से ज़ख्मी कर दिया।

फ़ारूक़ आज़म के पेट में ज़ख्म हो गया। वे गिर पड़े और काफ़िर फ़िरोज़ भाग गया। रास्ते में उन्होंने जमात के दूसरे साथियों को भी गंभीर ज़ख्म दिए। आख़िरकार एक अंसारी ने उन पर अपना कम्बल डाल दिया और उन्हें पकड़ लिया। जब इस ज़ालिम को एहसास हुआ कि अब मैं पकड़ा गया हूँ और मेरा हश्र बुरा होगा, तो उस काफ़िर ने अपने ही हाथ से खुद को चाकू मार लिया और मर गया।

हज़रत उमर (रज़ि.) ने अब्दुर्रहमान बिन औफ़ को अपनी जगह नमाज़ पढ़ाने का हुक्म दिया: और वह ख़ुद वहीं बैठकर नमाज़ पढ़ते रहे और घायल होने के बाद भी वहीं मौजूद रहे। जब लोगों ने नमाज़ पढ़ ली, तो उन्होंने हज़रत इब्ने अब्बास से कहा: ऐ इब्ने अब्बास! देखो मुझे किसने मारा? इब्ने अब्बास ने कहा: फ़िरोज़ नाम के एक आतिश परस्त मुशरिक ग़ुलाम ने। यह सुनकर हज़रत उमर (रज़ि.) ने कहा: ऐ अल्लाह! तेरा शुक्र है कि मेरी मौत किसी कलमा पढ़ने वाले शख्स के हाथों नहीं हुई।

फ़ारूक़ आज़म की शहादतवो बहुत ज़्यादा ज़ख्मी हो गए थे , यहाँ तक कि उन्हें जो शरबत पिलाया गया था वह घाव से बाहर आ गया था। लोग उनका हालचाल पूछने आते थे। एक आदमी आया और उनका हालचाल पूछकर लौट गया। हज़रत उमर ने देखा कि उसका तह बंद  ज़मीन से बाहर निकला हुआ है। उन्होंने कहा: इस आदमी को मेरे पास वापस लाओ। जब वह वापस आया, तो उन्होंने कहा: मेरे नौजवान , अपना तह बंद और ऊँचा कर लीजिए। यह अल्लाह की नज़र में एक नेक काम है और आपके कपड़े भी ज़मीन पर खराब होने से बच जाएँगे।

जब उनकी हालत बिगड़ गई, तो उन्होंने अपने बेटे अब्दुल्लाह से कहा: बेटा! मोमिनों की माँ, हज़रत आयशा सिद्दीका (रज़ि.) के पास जाओ और उन्हें मेरा सलाम पहुँचाओ और कहो: उमर ने तुम्हारे हुजरा में रसूल (सल्ल.) के क़दमों में दफ़न होने की इजाज़त माँगी है।

हज़रत अब्दुल्लाह (रज़ि.) हज़रत आयशा सिद्दीका (रज़ि.) के पास आए और देखा कि उम्मुल मोमिनीन भी हज़रत उमर के गम में रो रही हैं। हज़रत अब्दुल्लाह ने हज़रत उमर का सलाम और पैगाम पहुँचाया: तब उम्मुल मोमिनीन ने कहा: मैंने यह ख़ास जगह अपने लिए रखी थी, लेकिन मुझे उमर की जान अपनी जान से ज़्यादा प्यारी है और मैं ख़ुशी-ख़ुशी उन्हें इस मुबारक जगह में दफ़न करने की इजाज़त देती हूँ।

जब हज़रत अब्दुल्लाह यहाँ से इजाज़त लेकर लौटे और हज़रत उमर को उनका इजाज़त दे देना सुनाया , तो हज़रत उमर ने कहा: अल्लाह का शुक्र है! इजाज़त तो मिल गई, लेकिन ऐ अब्दुल्लाह! तुम एक काम करो, जब मैं मर जाऊँ, तो मेरा जनाज़ा तैयार करना और उसे हज़रत आयशा (रज़ि.) के पास ले जाकर वहाँ रख देना और कहना: उमर का जनाज़ा इस वक़्त यहाँ है और वह आपकी इजाज़त माँग रहे हैं। अगर आप मुझे इस वक़्त भी उन्हें वहाँ दफ़न करने की इजाज़त दे देती हैं, तो मुझे अंदेशा है कि वो लिहाज़ की वजह से  इजाज़त दे दी होगी, इसलिए मौत के कुछ वक़्त बाद फिर से इजाज़त माँग लेना।

और फिर उन्होंने कहा: बेटा, मेरा सिर तकिये से उठाकर ज़मीन पर रख दो  ताकि मैं ख़ुदा के सामने ज़मीन पर सिर रखकर दुआ करूँ, ऐ बेटे, मेरा  रब मुझ पर रहम करे! जब मैं मर जाऊँ, तो आँखें बंद कर देना और अपने कफ़न में संयम बरतना और फ़िज़ूलखर्ची न करना, क्योंकि अगर मैं ख़ुदा की नज़र में अच्छा पाया गया, तो मुझे इस दुनिया के कफ़न से कहीं बेहतर कफ़न मिलेगा, और अगर मैं बुरा पाया गया, तो मुझे यह भी नहीं मिलेगा। बेटा, अगर उस वक़्त मेरे पास दुनिया भर की दौलत और जायदाद होती, तो मैं क़यामत के दिन के ख़ौफ़ से बचने के लिए उसे ख़ैरात कर देता।

यह सुनकर! हज़रत इब्ने  अब्बास (रज़ि.) ने कहा: अल्लाह की क़सम, मुझे यक़ीन है कि आप तो बस ऐसे ही क़यामत की चीज़ें देखेंगे , क्योंकि आप तो  ईमान वालों के  सरदार, अमानतदार, ईमान वालों के सरदार हैं , आप  ही अल्लाह की किताब के मुताबिक़ और पूरी इंसाफ़ के साथ फ़ैसला करने वाले  हैं । हज़रत उमर (रज़ि.) को हज़रत इब्ने  अब्बास की बात बहुत पसंद आई और बहुत दर्द में होने के बावजूद, वह जोश से उठ बैठे और कहा: ऐ इब्ने  अब्बास! क्या तू क़यामत के दिन अल्लाह के सामने इन बातों की गवाही देगा? हज़रत इब्ने अब्बास ने कहा: हाँ! यह सुनकर हज़रत उमर को इतमिनान हो गया । इसके बाद उन्होंने कई नसीहतें और वसीयतें दीं और इंतेक़ाल हो गया। इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिउन।

Farooq e Azam Ki Shahadatफिर उनका जनाज़ा तैयार करके हज़रत आयशा सिद्दीका (रज़ि.) के सामने लाया गया और ऊँची आवाज़ में कहा गया: ऐ उम्मुल मोमिनीन! यह जनाज़ा उमर का है और अब मैं आपसे इजाज़त माँगता हूँ कि अगर हुक्म हो तो उन्हें हुजरा ए रसूल-शरीफ़ में दफ़न कर दूँ। हज़रत उम्मुल मोमिनीन रोते हुए कहती थीं कि मैं आज हज़रत उमर को फिर से ख़ुशी-ख़ुशी इजाज़त देती हूँ । इस तरह उन्हें हुजरा ए रसूल शरीफ़ में रसूल (सल्ल.) के क़दमों में दफ़न कर दिया गया।

जिस दिन हज़रत उमर का इंतक़ाल हुआ, उस दिन सूरज ग्रहण लगा हुआ था और पूरा मदीना में अँधेरा छा गया था। एक तरफ़ लोग रो रहे थे और दूसरी तरफ़ सूरज काला पड़ रहा था, ऐसा लग रहा था जैसे क़यामत का दिन हो। मदीना के बच्चे अपनी माँओं से पूछते थे, ऐ माँ! क्या आज क़यामत का दिन है? माँएँ कहती थीं, नहीं! आज अमीरुल मोमिनीन उमर का इंतक़ाल हो गया है।

उनकी मौत  के बाद, हज़रत अब्बास (रज़ि.) ने उन्हें ख्वाब  में देखा और पूछा: ऐ अमीरुल मोमिनीन! क्या हुआ? उन्होंने कहा: मैंने अपने रब को बड़ा महरबान  पाया।

(सिरतुल सलीहीन)

सबक़

एक जन्नती होने के बावजूद, हज़रत उमर (रज़ि.) अल्लाह का डर था , कैसे वे अल्लाह के हुज़ूर हाजिर होने के डर का इज़हार करते थे और वो मौत के वक़्त होने के बावजूद शरीयत के खिलाफ़ कुछ भी नहीं देखते थे और उस आदमी को अपना तह बंद ऊँचा बाँधने की सलाह देते थे।

यह मालूम हुआ  कि एक मुसलमान को शरीयत से बंधा रहना चाहिए और शरीयत के खिलाफ़ हर चीज़ से दूर रहना चाहिए और अल्लाह के हुज़ूर हाज़िर होने से डरना चाहिए। यह भी मालूम हो गया कि सिद्दीक अकबर की तरह, फ़ारूक़ आज़म भी बहुत खुश किस्मत थे कि उन्हें भी पैगंबर के साथ में दफ़न करने की जगह मिली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top